Virtual Tour

Hindi

Workshop Organized


Workshop Organized

Year

Topic

Funding agency

Date

Duration  from – to

Annexure

2020

   युवा सृजन की दिशाएँ

   (कविता-कार्यशाला)

  महाविद्यालय द्वारा

 19.2 .2020

https://drive.google.com/file/d/1sEbfz-lA_z-2FN6C1-LAOED2YQExahqT/view?usp=drivesdk

 



Annexure format for Workshop

Topic:- युवासृजनकीदिशाएँ    (कविता-कार्यशाला)

Venue:- महाविद्यालयसभागार

Duration: - ( one/two/threedays)  एकदिवसीय

Date: - 19.2.2020

No of Recourse person:- 05

No. of participant:- 57

Objectives:-इस कार्यशाला का उद्देश्य रचनात्मक साहित्य विशेषतः काव्य.रचना के प्रति विद्यार्थियों में अभिरुचि विकसित करना था।

Details about Programme :- ( maximum150 words)

कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में अंचल के साहित्यकार प्रख्यात समालोचक डॉण् सियाराम शर्माए रायपुर से पधारे कवि डॉण् आलोक वर्माए श्री संजय  शामए श्रीवनंदकुमार कंसारीए समीक्षक डॉण् अम्बरीश त्रिपाठी तथा प्रतिभागी के रूप में विभिन्न महाविद्यालयों 57 विद्यार्थी शामिल हुए।  डॉ सियाराम शर्मा ने श्कविता की ज़रूरतश् विषय पर बीज वक्तव्य दिया।  उन्होंने हिंदी कविता की परंपराए सृजन.प्रक्रिया तथा संचार प्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। वर्तमान समय और उसने सक्रिय सामाजिक शक्तियों के मनुष्य.द्रोही रूप का खुलासा करते हुए उन्होंने कविता की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने काव्यपाठ किया। विशेषज्ञों ने उनकी रचनाओं की समीक्षा की  तथा उनके गुण.दोष का विवेचन कर समुच्चय परामर्श दिया। आरंभ में कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य डॉ आरएन सिंह ने किया। इस अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चंद्र तिवारी भी उपस्थित थे।

Outcome:- कार्यशाला में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा अन्य संस्थाओं के विद्यार्थी भी सम्मिलित हुए। अपने फीडबैक में सभी विचार व्यक्त किया कि उन्हें इस आयोजन से प्रेरणा और प्रोत्साहन मिला है।

Photograph:- (only six)