Vision
संस्कृत विभाग का लक्ष्य विश्व की धरोहर संस्कृत भाषा और इस भाषा में उपलब्ध ज्ञान-विज्ञान के असीम भण्डार को संरक्षित करना, , अध्ययन-अध्यापन के द्वारा,राष्ट्रिय-अन्तरराष्ट्रिय संगोष्ठी तथा कार्यशाला के माध्यम से और इस भाषा के गौरव , उदात्त मूल्यों को विद्यार्थियों में स्थापित करना, संस्कृत प्रशिक्षण के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना और उन्हें आज की आवश्यकता के रूप में प्रस्तुत करना।
मिशन
विभाग संस्कृत भाषा के उपयोग को प्रोत्साहित करने और अपने साहित्य के विभिन्न क्षेत्रों पर शोध करने और विभिन्न संस्कृत ग्रंथों में प्रचलित वैज्ञानिक विचारों पर तुलनात्मक अध्ययन करने के साथ उसे समाज के लिए उपयोगी बनाने हेतु एक मिशन का प्रतीक है।
इस मिशन का उद्देश्य अभी तक संस्कृत के पाठ में संरक्षित विचारों और सामाजिक संतुलन, सामाजिक-धार्मिक जीवन, सामाजिक मूल्यों के दार्शनिक विचारों का संवर्धन के बारे में समाज हित में ध्यान केंद्रित करना है।