"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में दिनांक 4.12.2018 से 6.12.2018 तक डीएसटी द्वारा प्रायोजित 3 दिवसीय उद्यमिता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यषाला के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डाॅ. एम.ए. सिद्दीकी ने कहा कि उद्यमिता एक सोच है, और यह सोच ही व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। उद्यमिता के जरिये न केवल उद्यमी को ही आर्थिक लाभ होता है वरन् वह अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे कार्यषाला से प्राप्त अनुभवों का लाभ सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए अवश्य करें।