शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विशाल जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एम.ए. सिद्दीकी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार महाविद्यालय के यूथ रेड क्रास सोसायटी एवं एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों द्वारा इस रैली को महाविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया गया। प्रभारी प्राचार्य डाॅ. एम.ए. सिद्दीकी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एन.एस.एस. एवं यूथ रेड क्रास के अधिकारियों के अलावा विभिन्न संकायों के प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे, इनमें डाॅ. मीना मान, डाॅ. तरलोचन कौर, डाॅ. जैनेन्द्र दीवान, डाॅ. ओ.पी. गुप्ता, डाॅ. आई.एस.चन्द्राकर, डाॅ. अभिषेक मिश्रा, डाॅ. दिलीप साहू एवं सलीम अहमद, सत्येन्द्र सोनी आदि उपस्थित थे। यूथ रेडक्रास एवं एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों के अलावा महाविद्यालय के नियमित छात्र एवं छात्राओं ने रैली में अपनी सहभागिता दी। जनजागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर जी.ई. रोड से होते हुए मालवीय नगर चैक होते हुए अंत में मानव श्रृखंला के रूप में बदल गई। स्वयं सेवकों ने एड्स बीमारी से बचाव हेतु नारे एवं पोस्टर द्वारा एड्स के दुष्परिणामोें को बताते हुए लोगों को सचेत किया। इस रैली को सफलतापूर्वक आयोजित करने में सभी छात्र-छात्राओं का भरपूर योगदान रहा। प्रमुख रूप से दिनेश देवांगन, अनिल देवांगन, कार्तिकेय, शेखर, रीतू जोशी, कुलदीप, जैनब खातून, ईशू का योगदान रहा।