साईंस कालेज, दुर्ग के गुरप्रीत ंिसंह ने दक्षिण एशियाई ड्राप रोबाॅल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

 
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के बी.एस.सी प्रथम वर्ष के खिलाड़ी छात्र गुरप्रीत सिंह बोपारायी ने पोखरा, नेपाल में दिनांक 9 से 11 अक्टूबर 2018 तक आयोजित दक्षिण एशियाई ड्राॅप रोबाॅल चैम्पियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक जीतकर भारत एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रौशन किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.के. राजपूत तथा क्रीडाधिकारी अब्दुल महमूद ने संयुक्त रूप से बताया कि लाॅन टेनिस की तरह खेले जाने वाले ड्राॅप रोबाॅल गेम की इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दक्षिण एशियाई देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यमार, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालद्वीव आदि ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में भारतीय दल में विभिन्न वर्गो में 102 खिलाड़ी तथा अन्य समस्त देशों से खिलाड़ियों की कुल संख्या लगभग 1000 से अधिक थी। स्वर्ण पदक विजेता गुरप्रीत सिंह ने बताया कि भारतीय टीम में उनका चयन चंडीगढ़ में जुलाई 2018 में आयोजित राष्ट्रीय ड्राॅप रोबाॅल खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरूप हुआ था। इस प्रतियोगिता में दुर्ग से हिस्सा लेने वाले वे एकमात्र खिलाड़ी थे। क्रीडाधिकारी अब्दुल महमूद ने खिलाड़ी छात्र की इस अभूतपूर्व सफलता पर बधाई एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि गुरप्रीत आगामी जनवरी माह में भारत में आयोजित होने वाले फेडरेशन कप प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। उल्लेखनीय है, कि इससे पूर्व भी गुरप्रीत ने राज्य स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नेपाल पोखरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले गुरप्रीत को एशियन ड्राॅप रोबाॅल फेडरेशन द्वारा नकद राशि से भी सम्मानित किया जायेगा।