र्साइंस कालेज, दुर्ग में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित छात्रसंघ लोकतंत्र की प्रथम पाठशाला - प्रेम प्रकाश पाण्डेय

 
"
छात्रसंघ लोकतंत्र की प्रथम पाठशाला होती है। छात्रसंघ के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व करने की क्षमता तथा किसी भी विषय पर विचार कर विश्लेषण करने की क्षमता विकसित होती है। ये उद्गार छत्तीसगढ़ शासन के उच्चशिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में व्यक्त किये। श्री पाण्डेय आज महाविद्यालय के सभागार में आयोजित छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। श्री पाण्डेय ने कहा कि वे स्वयं साइंस कालेज, दुर्ग के भूतपूर्व छात्र एवं छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके है। आज छात्रसंघ के शपथ ग्रहण समारोह में साक्षी बनकर उन्हें अपने छात्र जीवन की अनेक घटनायें याद आ रही है। अपने पिछले 5 वर्ष के उच्चशिक्षा मंत्री के रूप में कार्यकाल की उपलब्धियां पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि उच्चशिक्षा विभाग ने 100 महाविद्यालयों में रूसा की मदद से तथा 56 महाविद्यालयों में उच्चशिक्षा विभाग के बजट से नये व्याख्यान कक्षों का निर्माण कराया है। छत्तीसगढ़ में आरंभ किए गए नवीन महाविद्यालयों की गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि किसी भी महाविद्यालय की समाज में छवि निर्माण में लगभग एक दशक का समय लगता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक नये महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु शासन ने 4.62 करोड़ रूपये स्वीकृत किए है। हर जिले में कन्या छात्रावास की उपलब्धता को अनिवार्य बताते हुए श्री पाण्डेय ने रायपुर तथा भिलाई में कामकाजी महिलाओं हेतु प्रस्तावित महिला छात्रावास के निर्माण संबंधी जानकारी भी दी। श्री पाण्डेय ने मंच पर ही हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के भूमिपूजन संबंधी शिला का अनावरण भी किया। इस अवसर पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शैलेन्द्र सराफ, कुलसचिव डाॅ. राजेश पाण्डेय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. नीरजा रानी पाठक, वित्त अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना, उप कुलसचिव कुलदीप, सौरभ शर्मा सहित विश्वविद्यालय के अनेक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।