साइंस कालेज दुर्ग के विद्यार्थियों द्वारा रायपुर नाका के आसपास डेंगू जागरूकता एवं सफाई अभियान का क्र्रियान्वयन

 
"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों एवं एन.एस.एस. की छात्र एवं छात्रा इकाईयों के लगभग 1000 से अधिक विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.के. राजपूत तथा प्राध्यापकों ने आज दुर्ग में रायपुर नाका बस्ती, हाऊसिंग बोर्ड आदि क्षेत्रों में डेंगू जागरूकता एवं सफाई अभियान में सम्पूर्ण दिनभर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.के. राजपूत ने डेंगू जागरूकता एवं सफाई अभियान में महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में भिलाई, दुर्ग एवं आसपास के क्षेत्रों में फैल रहे डेंगू बिमारी हम सभी नगर वासियों के लिए चिंता का विषय है। महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य को इस विषम परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करना चाहिए। महाविद्यालय के एन.एस.एस. अधिकारी डाॅ. सतीश सेन एवं महिला विंग की प्रभारी प्राध्यापक डाॅ. मीना मान ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि महाविद्यालय परिवार द्वारा आयोजित डेंगू संबंधी जागरूकता एवं सफाई अभियान के दौरान हेमचंद विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति प्रोफेसर शैलेन्द्र सराफ एवं कुलसचिव डाॅ. राजेश पाण्डेय की उपस्थिति ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। कुलपति डाॅ. सराफ ने दुर्ग विश्वविद्यालय भवन के समक्ष जागरूकता रैली में शामिल सैकड़ों विद्यार्थियों एवं महिला तथा पुरूष प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए इसे समाज सेवा की ओर साइंस कालेज, दुर्ग का सराहनीय कदम बताया। डाॅ. सराफ ने सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़े हर मुद्दे पर महाविद्यालय को विश्वविद्यालय द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।