राष्ट्रीय सेवा योजना

 
आज दिनांक 01/09/2018 दिन शनिवार को शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मलेरिया एवं डेगु एवं पिलिया से बचाव के लिए समस्त स्वमं सेवक रैली के द्वारा एवं रायपुर नाका में घर-घर जाकर मलेरिया, डेंगु एवं पिलिया से बचाव एवं इसके रोकथाम के बारे में बताये। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.के.राजपूत सर नें स्वमं सेवको को डेंगु से बचने के उपायों से अवगत करायें। और छात्र कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. एस.के. सेन सर ने डेंगु से बचने के लिए आस-पास के नाली-गघ्धे जहाॅ मच्छर पनपते है वहाॅ मोबिल आईल अथवा मिटट्ी का तेल अवश्य डालने के लिए बतायें। राष्टीय सेवा योजना छात्र कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. एस.के.सेन एवं छात्रा कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मीना मान, डाॅ. राजेन्द्र चैबे, डाॅ. एम.के सिद्धिकी सर, प्रो. दुर्गेश कोटागर्ले की उपस्थिति में कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया।