साइंस कालेज, दुर्ग में इंस्पायर कैम्प का तीसरा दिन इंस्पायर कैम्प में सांस्कृतिक संध्या में दिखा राष्ट्रीयता एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति का संगम

 
"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित 5 दिवसीय इंस्पायर साइंस कैम्प के तीसरे दिन आज सांस्कृतिक संध्या में राष्ट्रीयता एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला। इंस्पायर कैम्प के मुख्य समन्वयक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.के. राजपूत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पधारे 200 हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थी इस संप्रदायिक सौहार्द्र पूर्ण संास्कृतिक संध्या के साक्षी बने। जहां एक ओर शालेय प्रतिभागी विद्यार्थियों ने राष्ट्र प्रेम की भावना से ओत-प्रोत नृत्य एवं एकल तथा समूह गान प्रस्तुत किए। वहीं दूसरी ओर प्रतिभागियों के सम्मान में साइंस कालेज, दुर्ग के विद्यार्थियों तथा एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों की दक्षता से प्रेरित होकर साईंस कालेज, दुर्ग के प्राध्यापकों डाॅ. मीना मान एवं डाॅ. सतीश सेन ने भी गीतों की प्रस्तुति दी। प्रसिध्द कथक कलाकार डाॅ. सरिता श्रीवास्तव ने कवित के माध्यम से गंगा अवतरण का वृतांत प्रस्तुत किया।