साइंस कालेज दुर्ग में प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की लंबी कतार

 
"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में स्नातक स्तर की बी.ए., बी.काॅम, बी.एससी, बी.लिब आईएससी तथा बीसीए प्रथम वर्ष हेतु एवं स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए., एम.काॅम, एम.एससी, पीजीडीसीए, एम.लिब आईएससी तथा एम.एस.डब्ल्यू पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन पत्रों का विक्रय आरंभ है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. एम.ए. सिद्दीकी ने बताया कि कार्यालयीन दिवस में प्रातः 11.00 से 3.00 बजे के मध्य महाविद्यालय सभागार के समीप ये आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क अदा कर आवेदन प्राप्त किये जा सकते है। उल्लेखनीय है कि साइंस कालेज, दुर्ग छत्तीसगढ़ का एकमात्र एवं सर्वप्रथम ए प्लस ग्रेड प्राप्त करने वाला महाविद्यालय हैं। डाॅ. सिद्दीकी के अनुसार 17 विषयों में इस महाविद्यालय में स्नातकोत्तर अध्ययन की सुविधा है, जिसमें एम.ए. (हिन्दी, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, भूगोल) एम.काॅम, एमएसडब्ल्यू , एमएससी (भौतिक, रसायन, गणित, वनस्पति, प्राणीशास्त्र, भूगर्भशास्त्र, माइक्रोबायलाॅजी, बायोटेक्नालाॅजी, एमलिब आईएससी तथा पीजीडीसीए)  शामिल है, वहीं स्नातक स्तर पर बी.ए., बी.काॅम, बी.एससी, बीसीए, बी.लिब आईएससी जैसे पाठ्यक्रमों में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है।