साइंस कालेज दुर्ग के भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा नेट/सेट की तैयारी हेतु वर्कशाप का आयोजन

 
भौतिक शास्त्र विभाग में नेट/सेट की तैयारी हेतु एक वर्कशाप का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य डाॅ. एस.के. राजपूत ने भविष्य में होने वाली नेट की परीक्षा की तैयारी हेतु एम.एससी भौतिक के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए नेट/सेट की परीक्षा की तैयारी एवं महत्ता पर विशेष मार्गदर्शन दिया तथा शुभकामनायें दी।  भौतिक शास्त्र विभाग के भूतपूर्व छात्र राहुल श्रीवास जिन्होंने जून 2017 में नेट की परीक्षा में जेआरएफ हेतु क्वालीफाई किया, नेट/सेट की तैयारी हेतु एम.एससी अंतिम छात्रों को विशेष टिप्स दिये। मोहित वर्मा ने 2018 में छ.ग. की सेट परीक्षा क्वालिफाई की। मोहित ने विद्यार्थियों की पाठ्येत्तर गतिविधियों के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं एवं विषय संबंधी सेट हेतु तैयारी के बारे में व्याख्यान दिया गया। वर्कशाप में प्रश्न पत्र के पैटर्न पर, अंकों के विभाजन तथा विभिन्न खंडों में पूछे जाने वाले प्रश्नों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। आईक्यूएसी के वैनर तले विभाग में आयोजित कार्यशाला के संयोजक डाॅ. अभिषेक कुमार मिश्रा, विभागाध्यक्ष डाॅ. पूर्णा बोस प्राध्यापक डाॅ. जगजीत कौर सलूजा, श्रीमती सितेश्वरी चन्द्राकर, डाॅ. योगिता परगनिहा, कुमारी दीपिका तथा विभाग के एम.एससी अंतिम तथा पूर्व के सभी विद्यार्थी तथा कल्याण महाविद्यालय के छात्र उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सभी नेट/सेट क्वालिफाई विद्यार्थियों का विभाग द्वारा सम्मान किया गया।