शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में आज वेदांता समूह के भारत एल्युमीनियम कंपनी बाल्को द्वारा कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.एस.के. राजपूत एवं टेªनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डाॅ. अजय सिंह ने बताया कि जूनियर एक्जीक्यूटिव ट्रेनिज पद हेतु आयोजित इस कैम्पस इंटरव्यू में 2017 एवं 2018 में उत्तीर्ण एम.एससी केमेस्ट्री के लगभग 25 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। डाॅ. अजय सिंह के अनुसार चयनित होने वाले विद्यार्थी को बाल्को में जूनियर एक्जीक्यूटिव ट्रेनिज पद पर पदस्थापना के साथ-साथ प्रतिवर्ष लगभग 4 लाख 80 हजार रूपये देय होंगे। रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष डाॅ. अनुपमा अस्थाना ने बताया कि दो चरणों में आयोजित इस कैम्पस इंटरव्यू में प्रथम चरण में शामिल 25 विद्यार्थियों में से द्वितीय चरण हेतु 12 विद्यार्थियों का चयन हुआ। अब इन 12 विद्यार्थियों के साक्षात्कार के पश्चात् अंतिम चयन सूची बाल्को द्वारा शीघ्र ही महाविद्यालय प्रशासन को प्रेषित की जायेगी। प्राचार्य डाॅ. राजपूत ने बताया कि इंटरव्यू में शामिल प्रत्येक विद्यार्थी दसवीं, बारहवीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण तथा 31 अक्टूबर को 26 वर्ष की आयु से कम होना आवश्यक था। कैम्पस इंटरव्यू में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की उत्तम प्रस्तुति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डाॅ. राजपूत ने बड़ी संख्या में विद्यार्थियों केे चयनित होने की आशा व्यक्त की।