समाजशास्त्र विभाग के दोनों सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों को भिलाई इस्पात संयंत्र का शैक्षणिक भ्रमण

 
"शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के समाजशास्त्र विभाग के दोनों सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों को भिलाई इस्पात संयंत्र का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। औद्योगिक समाज शास्त्र के पाठ्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने उद्योग की संरचना, प्रबंध, औद्योगिक संबंधों को संयंत्र की कार्यप्रणाली के दौरान ने भली-भांति समझा और प्रत्यक्षतः अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने डाॅ. उपेन्द्र कुमार शर्मा बी.एस.पी के अधिकारी के निर्देशन में ब्लास्ट फर्नेस 6 और नवीनतम फर्नेस 8 के अवलोकन के दौरान पिघलते लोहे की प्रक्रिया देखी। इसके बाद प्लेट मिल में प्लेट निर्माण की प्रक्रिया को देखा कि किस तरह उसे एक आकार दिया जाता है। फिर एस.एम.एस प्प् देखा जहां कन्वर्टर द्वारा लोहे को स्टील में बदलने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। अंत में रेल व स्ट्रक्चरल मिल में पटरी के बनने की प्रक्रिया देखी जहां निर्मित रेल पटरियां इतनी लंबी होती है कि वे पृथ्वी के 12 चक्कर काट सकती हैं और चांद तक पहुंच सकती हैं। सभी विद्यार्थियों ने समय समय पर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.के. राजपूत ने समाजशास्त्र विभाग के इस शैक्षणिक भ्रमण को बहुत सराहा एवं विभागाध्यक्ष के निर्देशन में डाॅ. अश्विनी महाजन और डाॅ. सुचित्रा शर्मा ने बीच-बीच में सैध्दांतिक और प्रायोगिक ज्ञान के अंतर को भी समझाया और विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। विद्यार्थियों में इस भ्रमण को बेहद लाभप्रद माना तथा डाॅ. उपेन्द्र शर्मा और विभाग के प्राध्यापकों का आभार प्रदर्शित किया। "