साइंस कालेज दुर्ग मेें शहीद युगल किशोर वर्मा की स्मृति में रायपुर से निकली बाइक रैली का भव्य स्वागत

 
"

देश के लिए बलिदान करने वाले शहीदों को लोग याद रखें तथा राष्ट्र की सुरक्षा का दायित्व जितना सेना के जवानों का होता है, उतना ही प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि हम उनकी शहादत को व्यर्थ न जाने दें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शासकीय नागार्जुन साइंस कालेज, रायपुर के विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा 22 फरवरी को प्रातः 8.00 बजे हुतात्मा पुष्पांजलि रैली का आयोजन रायपुर साइंस कालेज ग्राउण्ड से राजनांदगांव के मलैदा गातापार तक किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा मुख्य रूप से आयोजित इस रैली के शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में प्रातः 10.00 बजे पहुंचने पर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्राचार्य डाॅ. एस.के. राजपूत, एन.सी.सी. अधिकारी मेजर ओ.पी. गुप्ता, कैप्टन सपना शर्मा एन.एस.एस. अधिकारी डाॅ. अनिल पाण्डेय, डाॅ. मीना मान एवं यूथ रेडक्रास प्रभारी प्राध्यापक डाॅ. तरलोचन कौर सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भव्य स्वागत किया। रैली के साथ लगभग 200 से अधिक बाइक सवार तथा अनेक कारों का काफिला चल रहा था। रैली में शामिल लगभग 50 से अधिक छात्राओं ने बताया कि आम तौर पर माना जाता है, कि छात्राऐ ंअपेक्षाकृत शारीरिक रूप से भिन्न होने के कारण साहसी एवं दुष्करकार्य नही कर सकती। इसी मानसिकता को नकारने हेतु ये छात्राऐं रायपुर से गातापार तक की बाइक रैली में देश की शहीदों के सम्मान में शामिल हुई है।