साइंस कालेज में गणित विभाग द्वारा नेट/सेट कार्यशाला आयोजित

 
आईक्यूएसी के तत्वावधान में शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के गणित विभाग द्वारा प्राचार्य डाॅ. एस.के. राजपूत केे मार्गदर्शन में नेट/सेट की तैयारी के लिए जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 17.02.2018 को प्रातः 10.30 से सायं 5.30 बजे तक महाविद्यालय के गजानन माधव मुक्तिबोध सभागार में किया गया। प्राचार्य महोदय ने बताया कि इस कार्यशाला के प्रमुख वक्ता राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के गणित के प्राध्यापक डाॅ. देवाशीष मिश्रा स्वंय नेट होने के साथ-साथ मिश्रा सर पिछले कई वर्षों से नेट परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। एन.बी.एच.एम. से छात्रवृत्ति प्राप्त डाॅ. मिश्रा ने 2012 में आईआईटी मद्रास से डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। विभागाध्यक्ष डाॅ. एम.ए. सिद्दीकी के अनुसार जिले में यह आयोजन अपनी तरह का प्रथम कार्यक्रम है तथा भविष्य में विभाग द्वारा अंचल के विद्यार्थियों के हित में इसी तरह के आयोजन किये जाते रहेगें। आयोजन सचिव डाॅ. प्राची सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में जिले के शासकीय महाविद्यालय पाटन, शासकीय कन्या महाविद्यालय, दुर्ग, भिलाई महिला महाविद्यालय भिलाई, शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3 के स्नातकोत्तर गणित के 60 विद्यार्थी एवं सहायक प्राध्यापकों ने भाग लिया। डाॅ. पद्मावती के अनुसार मिश्रा सर ने विश्लेषण और बीजगणित को बहुत अच्छे तरीके से समझाया और नेट में आने वाले प्रश्नों के उत्तर किस तरह दिये जाते हैं, इस विषय में जानकारी प्रदान की। विभाग की डाॅ. विनोद कुमार साहू के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षकों ने भी अपनी भागीदारी दी। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए डाॅ. राकेश तिवारी ने इस कार्यक्रम को नेट के लिए प्रथम सीढ़ी बताया।