"
जीएसटी के अंतर्गत हर वर्ग को टैक्स के दायरे में लाने का प्रयास किया गया है। मुख्यतः कन्नाडा में लागू जीएसटी प्रणाली के कई बिंदुओं को हमारे देश की जीएसटी प्रणाली में लेने का प्रयास किया गया है, परंतु विविधताओं से भरे हमारे देश की जीएसटी प्रणाली ज्यादा प्रभावशाली एवं व्यवहारिक प्रतीत होती है। ये उद्गार प्रसिध्द चार्टड एकाउंटेंट श्रीचंद लेखवानी ने आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में व्यक्त किये। श्रीचंद लेखवानी आज महाविद्यालय के आईक्यूएसी द्वारा प्रायोजित एवं वाणिज्य तथा प्रबंधन विभाग तथा अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप से भारत में कर सुधार का प्रभाव- जीएसटी के संदर्भ में विषय पर आयोजित 3 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन दिवस पर आयोजित आमंत्रित व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में अपने उद्गार व्यक्त कर रहे थे।