"
जीएसटी लागू होने से सही अर्थो में भारत के आर्थिक एकीकरण की अवधारणा को बल मिला है । यह एकमात्र ऐसा कानून है जो सम्पूर्ण भारत में लागू है । ये उद्गार स्टेट टैक्स, दुर्ग कार्यालय के संयुक्त आयुक्त श्री पी एस विंध्यराज ने आज शास. विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में व्यक्त किये । श्री पी.एस.विंध्यराज सयुक्त कमिशनर राज्य कर आज महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन तथा अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में बड़ी संख्या में उपस्थित प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे । महाविद्यालय के ग्रंथालय भवन के प्रथम तल पर स्थित रवीन्द्र नाथ टैगोर सभागार में ’’भारत में कर सुधार का प्रभाव’’ जी एसटी के संदर्भ में इस विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में श्री विंध्यराज ने कहा कि पूर्व में लागू 17 प्रकार के टैक्स समाप्त कर एक राष्ट्र एक कर, एक बाजार प्रणाली लागू की गई है । पहले राज्य व केन्द्र सरकार में पृथक-पृथक कर प्रणाली थी । व्यवसायियों की परेशानी को ध्यान में रखकर संविधान में संशोधन किया गया तथा 01 जुलाई 2017 से नई जीएसटी प्रणाली लागू हुई । इसके दूरगामी सुखद परिणाम सामने आयेंगे एैसी आशा है । जीएसटी लागू करने का मुख्य उद्देश्य व्यवसाय का सरलीकरण तथा सरकार के राजस्व में वृद्धि करना है । प्रत्येक उपभोक्ता को विक्रेता से सदैव पक्का बिल मांगकर समुचित करों का भुगतान करना चाहिये । एकत्रित करों के माध्यम से ही देश की अनेक विकास योजनाएं क्रियान्वित हो पाती हैं ।