साइंस कालेज दुर्ग में भूगोल विभाग का आयोजन रिमोट सेसिंग एवं जीआईएस आधुनिक विज्ञान की रीढ़ की हड्डी-जाहिद अली

 
"
रिमोट सेसिंग एवं जीआईएस आधुनिक विज्ञान की रीढ़ की हड्डी है। इसका अनुप्रयोग दैनिक जीवन के विभिन्न कार्यों जैसे मृदा, जल, प्रदूषण, खनिज सम्पदा, जलवायु, वन, सूचना आदान-प्रदान एवं संचार माध्यमों में व्यापक पैमाने पर हो रहा है। विद्यार्थियों को रिमोट सेसिंग एवं जीआईएस का सूक्ष्म ज्ञान प्राप्त कर रोजगार हेतु प्रयास करना चाहिए। ये उद्गार इंद्रावती भवन रायपुर स्थित टाउन एवं कंट्री प्लानिंग विभाग के संयुक्त संचालक, श्री जाहिद अली ने आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के भूगोल विभाग के सभागार में व्यक्त किये। श्री अली आज भूगोल विभाग द्वारा रिमोट सेसिंग एवं जीआईएस के प्रायोगिक अनुप्रयोग विषय पर आमंत्रित व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे।