"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के समाजशास्त्र विभाग द्वारा समाजशास्त्रीय परिषद का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा के प्रभारी प्राचार्य प्रो. एन.पी. द्विवेदी थे। परिषद का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि समाजशास्त्र हमारे जीवन का हिस्सा है। आज जो व्यवहार कर रहे हैं वही समाजशास्त्र है। साथ ही बच्चों को अपने अभिभावकों के व्यवहारों को समझने की जरूरत है वे जो कुछ भी करते या कहते हैं उसके पीछे बच्चों का ही हित होता है। जो विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी हैं उनकी जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है, कि वे सामाजिक गतिविधियों का संचालन पूरी निष्ठा से करें। अंत में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाजशास्त्र विषय स्कूली शिक्षा में शामिल हो ताकि उच्चशिक्षा के स्तर पर विषय को सरलता से समझा जा सके।