साईंस कालेज, दुर्ग मेें अंतर्राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता हेतु चयन
राष्ट्रीय योगासन स्पोट्स फेडेरेषन जो कि एषियन योगासन स्पोट्र्स फेडेरेषन ;।ल्ैथ्द्ध से सम्बध्द है, के अंतर्गत 5 वीं राष्ट्रीय योगासन स्पोट्र्स चैम्पियनषिप 2024-25 केरल (त्रिवेन्द्रम) में दिनांक 29.03.2025 से 31.03.2025 तक आयोजित हुई ,जिसमें शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के योग विभाग के छात्र राहुल कुमार साहू ने आर्टिस्टिक सिंगल में प्रथम स्थान, ट्रेडिषनल इवेंट में द्वितीय स्थान एवं आर्टिस्टिक पेयर इवेंट में तृतीय स्थान तथा धनष्याम ने आर्टिस्टिक पेयर में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंतर्राष्ट्रीय योगासन स्पोट्र्स चैम्पियनषिप जुलाई 2025 जो कि दुबई में आयोजित ह,ै जिसमें इनका चयन किया गया है। महाविद्यालय परिवार एवं योग विभाग की तरफ से इनको हार्दिक शुभकामनाये प्राचार्य डाॅ. ए.के. सिंह, एवं वरिष्ठ प्राध्यापक जगजीत कौर सलूजा, डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव, क्रीडा अधिकारी श्री लक्ष्मेन्द्र कुलदीप एवं सहा.प्रा. योग डाॅ. नीरा सिंह, आदि ने दी।