सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में आज सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति विषय पर एकदिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामगोपाल गर्ग पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग एवं विशेष अतिथि के रूप मे श्री अजय कल्याणी डायरेक्टर कल्याणी नशा मुक्ति केंद्र सुपेला भिलाई उपस्थित रहे। श्री रामगोपाल गर्ग जी ने डिजिटल अरेस्ट और साइबर क्राइम के बारे में बच्चों को जागरूक किया । श्री अजय कल्याणी जी ने नशे के विभिन्न कारणों ए नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि नशा युवाओं के दिमाग को खोखला करता जा रहा है ।युवाओं को सजग रहकर नशे से दूर रहना होगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉण् अजय कुमार सिंह एवं कार्यक्रम में स्वागत भाषण राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ ण्मीना मान द्वारा किया गया ।प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा किकृ ष्युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाते हुए सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध खड़ा होना चाहिए।ष्
इस कार्यशाला के अंतर्गत विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईंए जिनमें कृपोस्टर निर्माणए भाषण प्रतियोगिताए निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन शामिल थीं। विद्यार्थियों ने इन सभी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा और सामाजिक चेतना का परिचय दिया।
कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यशाला में विशेष रूप से निगार अहमद ;अंग्रेजी विभाग द्धएतरलोचन कौर ;अंग्रेजी विभागप्राची सिंह ; गणित विभागद्धडॉण्रचिता श्रीवास्तव ; मनोविज्ञान विभाग द्धडॉण् दिव्या मिंज; प्राणी विभाग द्धडॉ ण्ज्योति धारकर;इतिहास विभाग द्धराष्ट्रीय सेवा योजना सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री सुदेश साहू डॉण्लतिका ताम्रकार ; कंप्यूटर साइंस विभाग द्धप्राणी विभाग के श्री अनुराग मिश्रा डॉण्सीमा पंजवानी ;अंग्रेजी विभाग द्ध डॉण्मौसमी डे ;प्राणी विभागद्धडॉण् मोनिका शर्मा एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ जैनेंद्र दिवान आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
इस आयोजन को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक खुशबू रागिनी साहू भावना एतारिणी विश्वकर्माचंचल साहूए मिनेश यादव द्रविण कुमार मोहम्मद आदिल टुकेश्वरहरीश कुमारदेवराज आदि स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से अपनी सहभागिता प्रदान की।