पक्षियों हेतु दाना पानी की व्यवस्था पंछी बचाओं अभियान

 
साईंस कालेज, दुर्ग में महाविद्यालय प्रषासन द्वारा पक्षियों हेतु दाना पानी की व्यवस्था 
पंछी बचाओं अभियान वर्तमान समय की आवष्यकता-डाॅ. अजय सिंह 

पंछी बचाओं अभियान वर्तमान समय की प्रमुख आवष्यकता है। हमारे अंचल में पड़ रही भीषण गर्मी से तापक्रम 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक चला गया है। इस वजह से सबसे ज्यादा हमारे आसपास रह रहे पछियों को दाना एवं पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग प्रषासन ने यह निर्णय लिया कि महाविद्यालय के विभिन्न स्थानों जैसे - स्वामी विवेकानंद उद्यान, क्रीडा परिसर तथा औषधीय पादप उद्यान आदि विभिन्न स्थानों पर पक्षियों हेतु सकोरो में दाना एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। आज इसकी शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने विभिन्न प्राध्यापकों एवं कार्यालयीन स्टाॅफ के साथ महाविद्यालय परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान से की। डाॅ. सिंह ने उपस्थित सभी प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं से आव्हान किया कि वे अपने-अपने घरों में भी पक्षियों हेतु दाना एवं पानी की व्यवस्था सुनिष्चित करें। 

इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के मुख्य लिपिक संजय यादव ने बताया कि महाविद्यालय प्रषासन द्वारा सामाजिक सरोकार योजना के अंतर्गत महाविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर लगभग 100 से अधिक सकोरों की व्यवस्था कर पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराया जायेगा। आज इस अभियान की शुरूआत में वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. जगजीत कौर सलूजा, डाॅ. अभिनेष सुराना, प्रोफेसर उपमा श्रीवास्तव, डाॅ. एस.डी. देषमुख, डाॅ. अनीता शुक्ला, डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव, डाॅ. प्रदीप जांगड़े, डाॅ. अनुराग, डाॅ. प्रषांत दुबे, क्रीडा अधिकारी लक्ष्मेन्द्र कुलदीप तथा टीकम यादव, ताराचंद साहू , मोहित देषमुख, पुरूषोत्तम देवांगन, रोहित राजपूत, ओंकार साहू , वेद साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।