व्यापम की 24 परीक्षा केन्द्रों हेतु ब्रीफिंग सेषन आयोजित रविवार को सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा में प्रातः 10.00 बजे के बाद परीक्षार्थियों को प्रवे

 
साईंस कालेज, दुर्ग में व्यापम की 24 परीक्षा केन्द्रों हेतु ब्रीफिंग सेषन आयोजित
रविवार को सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा में प्रातः 10.00 बजे के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेष नही

रविवार को व्यापम द्वारा आयोजित होने वाली सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा में प्रातः 10.00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेष नही दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में अपने पास वैध प्रवेष पत्र तथा एक फोटो युक्त परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, षिक्षण संस्थान का आई कार्ड आदि लाना अनिवार्य है। यह प्रषिक्षण आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के रवीन्द्रनाथ टैगोर सभागार में आयोजित दुर्ग के 24 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष तथा पर्यवेक्षकों हेतु एक आयोजित ब्रीफिंग सेषन में दिया गया। ब्रीफिंग सेषन में लगभग 100 से अधिक लोग उपस्थित थे। 
ब्रीफिंग के आरंभ में दुर्ग जिले के समन्वयक एवं साईंस कालेज, दुर्ग के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक वीक्षक 12 परीक्षार्थियों के लिए जिम्मेदार होगा। अतः सभी परीक्षा केन्द्र में लगाये गये वीक्षकों को 12 परीक्षार्थी आबंटित किए जावें। डाॅ. सिंह ने कहा कि सभी केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक अपने अपने परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 8.00 बजे पहुंच जावें। उक्त परीक्षा हेतु साईंस कालेज, दुर्ग को समन्वय केन्द्र बनाया गया है, जिसमें डाॅ. अजय सिंह के अलावा सहायक समन्वयक के रूप में डाॅ. एस.एन. झा, डाॅ. अभिनेष सुराना, डाॅ. जगजीत कौर सलूजा एवं डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव कार्य करेंगे। 
सहायक समन्वयक द्वय डाॅ. अभिनेष सुराना तथा डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से व्यापम की सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा के सफल आयोजन हेतु बिंदुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर प्रवेष द्वार में परीक्षार्थियों के दस्तावेज चेकिंग करने हेतु प्रभारी अधिकारी की लिखित में ड्यूटी लगायी जाये। इसी प्रकार परीक्षार्थियों तथा वीक्षकों को परीक्षा कक्ष में मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित है।