साईंस कालेज, दुर्ग में भूगर्भषास्त्र के विद्यार्थियों ने लहराया राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में परचम

 
साईंस कालेज, दुर्ग में भूगर्भषास्त्र के विद्यार्थियों ने लहराया राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में परचम 

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के स्नातकोत्तर भूविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की जैम तथा गेट परीक्षा में पूरे भारत में अच्छी रैकिंग लाकर अपना परचम लहराया है। यह जानकारी देते हुए भूगर्भषास्त्र के विभागाध्यक्ष डाॅ. एस.डी. देषमुख ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की गेट परीक्षा में भूगर्भषास्त्र विभाग से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त धर्मेष देषमुख ने समूचे भारत में 93वां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवांवित किया है। इस ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट परीक्षा में प्रविष्ट धर्मेष देषमुख ने 635 अंक अर्जित किए। इससे पूर्व भी धर्मेष यूजीसी द्वारा आयोजित नेट, जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका है। 
महाविद्यालय के भूगर्भषास्त्र के सहायक प्राध्यापक डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में भूविज्ञान विभाग में अध्ययनरत् दो विद्यार्थियों ने इस इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी आईआईटी दिल्ली द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर उपाधि हेतु संयुक्त प्रवेष परीक्षा जैम 2025 में चयनित होकर अपनी दक्षता सिध्द की है। इन विद्यार्थियों में जतव्य ने भूविज्ञान विषय लेकर जैम की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसी प्रकार विषाल पोद्दार ने भी भूविज्ञान विषय के साथ जैम की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन दोनों विद्यार्थियों को आईआईटी खड़गपुर एवं आईआईटी मुंबई से एमएससी जियो फिजिक्स अथवा एमएससी एटमाॅसफिरिक साईंस तथा ओसेनोग्राफी में एडमिषन हेतु काॅल लेटर आया है। इन तीेनों विद्यार्थियों की उल्लेखनीय सफलता पर बधाई एवं शुभकामनायंें देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि भूगर्भषास्त्र विभाग विद्यार्थियों के हित में सदैव तत्पर रहता है, जिससे सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे है। इस विभाग के अनेक विद्यार्थी केन्द्र एवं राज्य सरकार तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में उच्च पदों पर आसीन है। उन्होंने महाविद्यालय के अन्य विभाग के विद्यार्थियों से आग्रह किया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हेतु प्रयास करें, इसके लिए महाविद्यालय हर संभव मदद करेगा।