अग्निशमन प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक सत्र के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन।
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के षष्ठम दिवस ग्राम बोडेगांव में राज्य आपदा मोचन बल ( SDRF) द्वारा प्रभारी अधिकारी ईश्वर खरे के नेतृत्व में अग्निशमन हेतु प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें अग्नि नियंत्रण की तकनीक के साथ ही विभिन्न प्रकार के अग्निरोधक रसायनों एवं उपकरणों की जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण सत्र में NSS के स्वयंसेवकों के अतिरिक्त शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के अर्थशास्त्र और इतिहास विभाग के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी भी थे। अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ कु. पद्मावती एवं इतिहास विभाग की प्राध्यापक डॉ ज्योति धारकर ने बौद्धिक सत्र में कैंप के स्वयंसेवकों के साथ संवाद स्थापित किया और विभिन्न गतिविधियों जैसे क्विज, तात्कालिक भाषण एवं गीत के माध्यम से सत्र को संबोधित किया।
सांस्कृतिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ भूपेंद्र कुलदीप ने अपने उद्बोधन में ग्राम बोडेगांव के स्वतंत्रता सेनानी श्री उदय प्रसाद ताम्रकार के योगदान एवं उनके नाम पर दुर्ग में स्थापित पॉलिटेक्निक कॉलेज के इतिहास के बारे में बताया। साथ ही छत्तीसगढ़ी में बोडेगांव के ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए उनके सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक सत्र में शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अभिनेष सुराना, गणित विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राकेश तिवारी एवं वनस्पतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जी एस ठाकुर सर भी मंच पर उपस्थिति थे। डॉ सुराना ने समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय परिवार की ओर से कुलसचिव एवं ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं ग्राम के युवा सरपंच श्रीमती पप्पी भूपेंद्र टंडन एवं सरपंचपति भूपेंद्र टंडन तथा पूर्व उप सरपंच श्री हितेंद्र ताम्रकार के योगदान की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार किया। कार्यक्रम के दौरान सैनिटरी पैड का वितरण सरपंच श्रीमती टंडन एवं कुलसचिव जी की धर्मपत्नी श्रीमती कुलदीप के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों एवं महिलाओं को किया गया। कार्यक्रम अधिकारी तरुण साहू ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अगले दिन समापन सत्र हेतु ग्रामवासियों को आमंत्रित किया और कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने की आशा व्यक्त की। रात्रि में कैंप फायर किया गया और अपनी नकारात्मक ऊर्जा को त्यागकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का संदेश दिया गया। जिसमें पूर्व सीनियर स्वयंसेवक पारसमणी , आंचलदास मानिकपुरी,प्रशांत वर्मा, वेदांश सिंह, जतिन साहू आदि ने कैंप फायर कार्यक्रम का नेतृत्व किया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह की उपस्थिति और अनुमति से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस एन झा , डॉ अभिनेष सुराना एवं क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मेंद्र कुलदीप भी मंच पर उपस्थित थे। साथ ही ग्राम पंचायत बोड़ेगांव के सरपंच श्रीमती पप्पी भूपेंद्र टंडन एवं पंच श्री भूपेंद्र टंडन, श्री हितेंद्र ताम्रकार भी उपस्थित थे। तत्पश्चात प्राचार्य ने सभी स्वयंसेवकों की सुसज्जित झांकी को सांस्कृतिक रैली के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंच संचालन स्वयंसेवक पोखराज, हरीश एवं आदिल ने किया। वरिष्ठ स्वयंसेवक मोरध्वज सतएक,ऋतिक के नेतृत्व एवं द्रविण, मिनेश , दीपांकर, हिमांशु, तोषण टुकेश्वर किशन आदि स्वयंसेवक के सक्रिय योगदान से यह सात दिवसीय शिविर का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।