साईंस कालेज दुर्ग में श्विष्व जल दिवसश् पर आमंत्रित व्याख्यान आयोजित जल संरक्षण प्रत्येक नागरिक का दायित्व - डाॅ. कुइति

 
साईंस कालेज दुर्ग में श्विष्व जल दिवसश् पर आमंत्रित व्याख्यान आयोजित 
जल संरक्षण प्रत्येक नागरिक का दायित्व - डाॅ. कुइति 

जल संरक्षण प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। हममें से प्रत्येक को अपने-अपने स्तर पर जल संरक्षण हेतु प्रयास करना चाहिये। ये उद्गार शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में भूगर्भषास्त्र विभाग द्वारा विष्व जल दिवस के अवसर पर आयोजित आमंत्रित व्याख्यान में डाॅ. डी.पी. कुइति ने व्यक्त किये। पं. रविषंकर शुक्ल वि.वि. रायपुर के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डाॅ. कुइति ने बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों को जल संरक्षण के विभिन्न उपायों की रोचक जानकारी दी। दैनिक जीवन की विभिन्न गतिविधियों जैसे बुष करना, शेविंग करना, गाड़ी धोना, पौधों को पानी देना जैसे कार्यों में जल को बचत करने के विभिन्न तरीकों की जानकारी भी विद्यार्थियों को प्रदान की गई। 
कार्यक्रम के आरंभ में भूगर्भषास्त्र के विभागाध्यक्ष डाॅ. एसडी देषमुख ने विष्व जल दिवस की महत्ता पर विस्तार से प्रकाष डाला। डाॅ. देषमुख ने बताया कि जल संरक्षण पर डाॅ. डीपी कुइति द्वारा किये गये कार्य प्रषंसनीय है। भूगर्भषास्त्र के सहायक प्राध्यापक डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव ने जल संरक्षण हेतु रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग प्रणाली को प्रत्येक घर में स्थापित किये जाने पर बल दिया। 
डाॅ. कुइति ने बताया कि धान के खेत जल संरक्षण के सर्वोत्तम उपाय है। उन्होंने छोटे-छोटे तालाबों तथा बावली के माध्यम से भी जल संरक्षण पर जोर दिया। इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में जल संरक्षण के समुचित प्रयास किये जा रहे है इस संबंध में हर विद्यार्थी को सहयोग करना चाहिये। इस अवसर पर समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी, रिसर्च स्काॅलर तथा अतिथि सहायक प्राध्यापक डाॅ. विकास स्वर्णकार भी उपस्थित थे।