साईंस कालेज, दुर्ग में हुआ 12 पदोन्नत प्राचार्यो का सम्मान समारोह

 
साईंस कालेज, दुर्ग में हुआ 12 पदोन्नत प्राचार्यो का सम्मान समारोह 
साईंस कालेज हम सभी का प्रेरणादायी संस्थान - पदोन्नत प्राचार्य
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में प्राध्यापक से स्नातक प्राचार्य के पद पर पदोन्नत 12 प्राचार्यों का भव्य सम्मान समारोह महाविद्यालय में आज राधाकृष्णन सभागार में आयोजित किया गया। इस समारोह में पदोन्नत प्राचार्यों के साथ-साथ लगभग 250 से अधिक प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों तथा अतिथि प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय स्टाॅफ क्लब द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह का आरंभ माता सरस्वती की पूजन-अर्चन तथा छत्तीसगढ़ राज्य गीत के प्रस्तुतिकरण के साथ हुआ। प्रारंभ में स्वागत गीत रसायन शास्त्र की डाॅ. अनुपमा कष्यप ने प्रस्तुत किया। 
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव ने बताया कि गत नवम्बर माह में उच्चषिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी स्नातक प्राचार्यों की पदोन्नति आदेष के परिपालन में महाविद्यालय में 18 प्राध्यापकों की पदोन्नति हुई थी, जिनमें से 12 प्राध्यापकों ने प्रदेष के विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातक प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। शेष 6 प्राध्यापकों ने व्यक्तिगत कारणों से प्राचार्य पद पर पदोन्नति नही स्वीकार की। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में सभी पदोन्नत प्राचार्यों का स्वागत करते हुए कहा कि वे अपने-अपने महाविद्यालयों को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने हेतु प्रयास करें, इसके लिए साईंस कालेज, दुर्ग हर संभव मदद करेगा।
पदोन्नत प्राध्यापकों में डाॅ. एम.ए. सिद्दीकी ने शासकीय महाविद्यालय, नगपुरा, डाॅ. अजय सिंह ने साईंस कालेज दुर्ग, डाॅ. अनिल कुमार ने शासकीय काकातीया महाविद्यालय, जगदलपुर, डाॅ. अनुपमा अस्थाना ने शासकीय महाविद्यालय, रिसाली, डाॅ. षिखा अग्रवाल ने शासकीय महाविद्यालय, जामगांव आर, डाॅ. कमर तलत ने शासकीय महाविद्यालय बोरी, डाॅ. रंजना श्रीवास्तव ने शासकीय कन्या महाविद्यालय, दुर्ग, डाॅ. आर.एस. सिंह ने शासकीय महाविद्यालय,जामुल, डाॅ. सोमाली गुप्ता ने शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा, डाॅ. सुचित्रा गुप्ता ने शाासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव, डाॅ. अष्विनी महाजन ने शासकीय महाविद्यालय, भिलाई-3, डाॅ. अनिल कष्यप ने शासकीय आत्मानंद माॅडल कालेज, सोमनी, राजनांदगांव, डाॅ. बलजीत कौर, शासकीय महाविद्यालय, खुर्सीपार भिलाई में प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। इन सभी को आज महाविद्यालय में पौधा, श्रीफल, शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मान करने वालों मेें डाॅ. शकील हुसैन, डाॅ. जगजीत कौर सलूजा, डाॅ. मर्सी जाॅर्ज, डाॅ. अनिल पाण्डेय, डाॅ. अभिनेष सुराना, डाॅ. सुकुमार चटर्जी, डाॅ. प्रज्ञा कुलकर्णी, डाॅ. एच.पी. सिंह सलूजा, डाॅ. के. पद्मावती, डाॅ. जी.एस.ठाकुर, डाॅ. ज्योति धारकर, डाॅ. जनेन्द्र कुमार दीवान, डाॅ. अनिल कुमार मिश्रा, श्री लक्ष्मेन्द्र कुलदीप, श्री संजय यादव, डाॅ. गोविन्द प्रसाद गुप्ता, श्रीमती उपमा श्रीवास्तव, डाॅ. रजनीष उमरे, डाॅ. निधि शर्मा, डाॅ. दिव्या कुमुदिनी मिंज आदि शामिल थे। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. एस.डी. देषमुख ने किया। 
इस अवसर पर महाविद्यालय में हाल ही में स्थानांतरित होकर आये सहायक प्राध्यापकों डाॅ. राकेष रंजन सिंह, डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव तथा डाॅ. सुमीत अग्रवाल को पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग आदिवासी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। अपने संबोधन में सभी नव पदस्थ प्राचार्याें ने साईंस कालेज, दुर्ग को अपना प्रेरणादायी संस्थान बताते हुए कहा कि वे सभी इस कालेज के प्रति कृतज्ञ रहेंगे, क्योंकि यहां से उन्हें बहुत सारी अकादमिक एवं प्रषासनिक चीजों को सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है। सभी ने साईंस कालेज, दुर्ग में बिताये गये पलों को साझा किया।