प्रेस विज्ञप्ति
साईंस कालेज, दुर्ग में स्किल डेव्हलपमेंट हेतु प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के उद्यमिता विकास
स्मिति के द्वारा महाविद्यालय के छात्रों के स्किल डेव्हलपमेंट हेतु प्रषिक्षण कार्य दिनांक 06.02.25 से 12.02.25 तक महाविद्यालय परिसर में किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्रायें ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी एवं बैज बनाने का प्रषिक्षण किया।
यह कार्यषाला महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह के दिषा निर्देषन एवं उद्यमिता समिति के संयोजक डाॅ. राकेष तिवारी के सरंक्षण में पूर्ण हुई । महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि इस तरह की कार्यषला का मुख्य उद्देष्य महाविद्यालय के छात्रों को प्रत्येक क्षेत्र की जानकारी के साथ उनका सर्वोगीण विकास करना है। विद्यार्थियों द्वारा निर्मित विभिन्न सामग्रियों का उपयोग महाविद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के साथ ही साथ उनका व्यापारिक दृष्टिकोण भी सुदुढ़ होगा। इस कार्यषाला को पूर्ण करने में महाविद्यालय के प्राध्यापकों की भूमिका रही है, जिसमंें डाॅ. अलका मिश्रा, डाॅ. प्रीति बाला चन्द्राकर, डाॅ. अरून्धती खण्डेलवाल सहयोग रहा।