कवर्धा में सविस्तार गतिविधि का आयोजन
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा PM-USHA 2.0 के अंतर्गत कवर्धा में शैक्षणिक एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संवैधानिक अधिकारों की जागरूकता हेतु सविस्तार गतिविधि, शासकीय योजनाओं का लाभ तथा मतदान जागरूकता को बढ़ावा देना था।
इस गतिविधि में एम.ए. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष विधि से जनता से संवाद करने, प्रश्नोत्तरी के माध्यम से तथ्य संकलन करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। यह अनुभव न केवल उनके शैक्षणिक विकास में सहायक रहा, बल्कि उन्हें समाज के विभिन्न वर्गों के दृष्टिकोण को समझने का अवसर भी मिला।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शकील हुसैन एवं प्रभारी अधिकारी तरुण कुमार साहू के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सहयोगी प्राध्यापक डॉ. राजेश्वरी जोशी एवं शाहबाज अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा, अन्य प्राध्यापकों में डॉ. रश्मि गौर राखी भारती एवं अमित सिंह की भी सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण कराया गया, जिसमें ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व रखने वाले भोरमदेव मंदिर एवं प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण रानीदहरा जलप्रपात का दौरा शामिल रहा। इस भ्रमण से विद्यार्थियों को स्थानीय धरोहरों एवं पर्यटन स्थलों की महत्ता को समझने का अवसर प्राप्त हुआ।
यह आयोजन विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान एवं सामाजिक चेतना को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।