छ.ग. युवा महोत्सव 2025 में साईंस कालेज, दुर्ग द्वारा वर्किंग एवं स्टेटिक माॅडल का प्रदर्षन
छ.ग. राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण द्वारा 12-14 जनवरी 2025 को तीन दिवसीय छ.ग. युवा महोत्सव का आयोजन साईंस काॅलेज ग्राउंड, रायपुर में किया गया था, जिसमें शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के रसायन, भौतिकी एवं माइक्रोबायलाॅजी विभाग द्वारा वर्किंग एवं स्टेटिक माॅडल का प्रदर्षन एवं महाविद्यालय में निर्मित बायो उर्वरक माइक्रोराइजा का प्रदर्षन एवं विक्रय किया गया।
रसायन विभाग द्वारा गोमूत्र के उपयोग द्वारा विषाक्त रंजकों युक्त जल के शुध्दिकरण एवं उपयोग हेतु जल में परिवर्तन कर जल संरक्षण पर माॅडल प्रस्तुत किया गया। भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा स्मार्ट जीवन हेतु आईओटी आधारित गृह उपयोगी स्वचलित तंत्र का माॅडल प्रस्तुत किया गया, साथ ही सौर ऊर्जा से चलने वाले कीट ट्रैपर एवं आल्ट्रा सोनिक स्पर्ष रहित प्रकाष नियंत्रण दर्षाने वाला माॅडल भी प्रस्तुत किया गया। माइकोबाॅयोलाजी विभाग द्वारा पैदावार बढ़ाने के लिये उपयोगी तत्व के अवषोषण में वृध्दि करने वाले जैव उर्वरकों का प्रदर्षन एवं विक्रय का स्टाॅल लगाया गया एवं दर्षकों को इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही तेल अपषिष्टों के उपचार में सूक्ष्मजीवों की भूमिका से संबंधित माॅडल प्रदर्षित किया। उच्चषिक्षा विभाग के अंतर्गत लगाये गये स्टाॅल में महाविद्यालय के एमएससी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। राज्योत्सव के तीनों दिनों में विद्यार्थियों ने हर वर्ग के दर्षकों को अपने स्वनिर्मित जैव उर्वरकों की जानकारी दी। युवा महोत्सव के अंतिम दिन छ.ग. राज्य के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने स्टाॅल का निरीक्षण किया एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। राज्योत्सव में कुल 23 विद्यार्थियों एवं 6 सहायक प्राध्यापकों ने सहयोग प्रदान किया। महाविद्यालय द्वारा युवा महोत्सव में विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व प्राचार्य द्वारा डाॅ. अजय कुमार सिंह एवं नोडल अधिकारी डाॅ. प्रज्ञा कुलकर्णी के द्वारा संपन्न किया गया।