तकनीक संचालित युग में अग्रणी रहने हेतु तत्पर होना होगा - डाॅ. अजय कुमार सिंह
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम ऐसे देष के वासी है, जहां हर नागरिक को अपने विचार व्यक्त करने का समान अधिकार प्राप्त है। यहां न्याय सबके लिए समान है। उन्होंने कहा कि आज का पावन पर्व केवल राष्ट्रगान के साथ परेड करने का नहीं है, बल्कि हमारे दिव्य संविधान को अपने आचरण से सम्मानित करने का है।
विगत 75 वर्षों में भारत ने विष्व में हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। चाहे वह डिजिटल क्रांति हो, खगोलीय अनुसंधान हो, इंजीनियरिंग की अत्याधुनिक तकनीकें हों, मेडिकल साईंस की जटिलताओं को समझकर उसके निराकरण की बात हो, अर्थव्यवस्था को वैष्विक पटल पर सुदुढ़ करने का प्रयास हो अथवा अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में अपनी भागीदारी का हो, भारत का झंडा प्रत्येक क्षेत्र में सदैव अग्रणी रूप से प्रतिनिधित्व करता रहा है। भारत का प्रत्येक नागरिक हमारे अविष्वनीय संविधान कीे छत्र छाया में अलग-अलग रंगों में फूलों की तरह झूम रहा है। हमारा संविधान सभी के लिए समान रूप से सहिष्णुता, सम्मान और भाई चारे से निहित मूल्यों को साझा करता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने किसानों, मजदूरों, षिक्षकों, वैज्ञानिकों, चिकित्सकों, इंजीनियरों एवं सुरक्षा सेनाओं की सराहना करनी चाहिए, जिनके अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज हम इस पावन पर्व को मनाने के लिए यहां एकत्रित हो सके है। हमें इनके जज्बे, शौर्य और हिम्मत को सलाम करना चाहिए। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों का आव्हान करते हुए कहा कि आइये आज हम सभी यह प्रण करें कि जो आजादी हमें मिली है एवं जिस संविधान की छत्र छाया में हमारा सम्मान सुरक्षित है, उस आजादी, उस संविधान की सुरक्षा में हम अपना भरसक योगदान देगें।
महाविद्यालय परिवार ने इस अवसर महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों शहीद निरीक्षक, विनोद धु्रव, शहीद आरक्षक थानसिंह, शहीद महेन्द्र प्रताप सिंह यादव एवं शहीद सहायक प्लाटून कमांडर नारद राम निषाद को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्दांजलि दी।
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी इकाई के प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रषांत दुबे ने की।
ध्वजारोहरण समारोह में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण, एनसीसी छात्र एवं छात्रा इकाई, एन.एस.एस. छात्र एवं छात्रा इकाई, यूथ रेडक्रास सोसायटी के सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें।