साइंस कॉलेज दुर्ग में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

 
साइंस कॉलेज दुर्ग में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में टैगोर हाल में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरविंद कुमार एक्का (ADM, दुर्ग), श्री हरबंश मिरी (SDM), श्री एस.एल. लकड़ा (RTO, दुर्ग), श्री विष्णु प्रसाद ठाकुर (ट्रैफिक इंस्पेक्टर), श्री विकास शर्मा (ट्रैफिक इंस्पेक्टर), और श्री सुभाष बंजारे (सहायक सांख्यिकी अधिकारी) उपस्थित रहे। इनके साथ यातायात विभाग से मुग्धा साहू भी एवं हितेश राव भी उपस्थित थे।

श्री अरविंद कुमार एक्का ने छात्रों को संबोधित करते हुए ट्रैफिक नियमों के पालन की आवश्यकता पर बल दिया और जीवन की सुरक्षा को सर्वोपरि बताया। श्री हरबंश मिरी ने नैतिकता के साथ वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री विष्णु प्रसाद ठाकुर ने ट्रैफिक नियमों की विस्तृत जानकारी दी और कानून के पालन के महत्व को समझाया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.एन. झा ने छात्रों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी तरुण कुमार साहू ने किया। इसमें क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मेंद्र कुलदीप, सहायक प्राध्यापक मोतीराम साहू,  प्रशांत दुबे, सुदेश साहू, निखिल देशलहरा , डॉ कुंदन जांगड़े ,मेघराज और अन्य प्राध्यापकों का विशेष सहयोग रहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक ऋतिक कुमार, मिनेश कुमार, घनश्याम, और हरीश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।

यह शिविर छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।