अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विस्तार गतिविधि का आयोजन

 
अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विस्तार गतिविधि का आयोजन
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा धमतरी के शिव सिंह वर्मा आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल धमतरी में विस्तार गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अर्थशास्त्र द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा हायर सेकंडरी विद्यालय धमतरी के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती बी. मैथ्यू के स्वागत भाषण से हुआ। अर्थशास्त्र विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर के. पद्मावती, डॉक्टर अंशुमाला चंदनगर का स्वागत विद्यालय की छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कुमारी आशी ने महिलाओं के स्वास्थ्य व सुरक्षा पर अपना व्याख्यान दिया। इसके पश्चात एम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र श्रीकांत ने मुद्रा के विकास पर अपना पीपीटी (व्याख्यान) प्रस्तुत किया। अर्थशास्त्र परिषद के अध्यक्ष हर्ष नायर ने अर्थशास्त्र विषय में कैरियर की संभावनाओं पर अपना पीपीटी (व्याख्यान) दिया।  
 एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र महेंद्र ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र आर्यन व समूह ने पर्यावरण पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। एमए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र खुशबू चतुर्थ सेमेस्टर की मनीषा एवं आकाश सिंह के द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था। श्मेरा विद्यालय और मेरा भविष्यश्
प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र प्रथम, आकाश सिंह एवं किषन कुमार के द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अर्थशास्त्र व सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थियों ने इस प्रश्नोत्तरी को बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण बताया। 
विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिता में उत्साह के साथ प्रतिभागिता दी। पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण और नृत्य प्रतियोगिता में प्रस्तुति देने वाली श्रेष्ठ तीन विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।
 इस तरह की विस्तार गतिविधियों का महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के विकास के लिए आवश्यक होता है, जिसे छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती बी. मैथ्यू ने इन गतिविधियों हेतु उनके विद्यालय की चयन हेतु प्राचार्य ए.के सिंह एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर के. पद्मावती को धन्यवाद दिया।
इन गतिविधियों के आयोजन में विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती विजया सिंह का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में कार्यशाला में सीखे गए नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जिसमें विद्यालय के अन्य विद्यार्थी भी आनंदित हुए। 
 अंत में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर अंशुमाला चंदनगर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।