शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के द्वारा ज्ञान चेतना व्याख्यान माला 2025 का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कंपनी ऑडिट और रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड के बारे में जागरूक करना थाए ताकि छात्रों को बेहतर तरीके से व्यापारियों के सफल व्यापार संचालन संबंधित जानकारी व व्यापारिक नीति नियम की ज्ञान हो व अधिकारों का बेहतर प्रयोग कर सकें।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ब्ै ब्ड। क्तण् ळंनतंअ ैींतउंए सहायक प्राध्यापकए शासकीय चंदूलाल चंद्राकर पीजी कॉलेज पाटनए जिला दुर्ग ने व्यापारिक नियमएजीएसटी नियमों व अकाउंटिंग जैसी कई विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला। वक्ता ने कौन से व्यापारी किस कर कैटेगरी में आते हैं व्यापारियों को कितने प्रक्रियाओं से होकर अपनी कंपनी को रजिस्टर्ड करना पड़ता है तथा व्यापारियों के अधिकारो व कर्तव्यों को बताया कार्यक्रम में छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। कार्यक्रम में मंच संचालन एमण्कॉम के छात्र पीयूष गुप्ता ने किया । डॉ लाली शर्मा के द्वारा अतिथि परिचय दिया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुंदन जांगड़े द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ एस एन झा ए वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एच पी सलूजाए डॉ प्रदीप जांगड़े ए डॉ लाली शर्मा ए डॉ गोविंद प्रसाद गुप्ता ए डॉ कुंदन जांगड़े एसोमनाथ डनसेनाए प्रिया अग्रवालए नूतन देशमुख ए रानु देशलहरे उपस्थित रहे ।