शासकीय विण्याण्ताण् स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के हिंदी विभाग द्वारा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया । काउंसलर के रूप में अजय साहू व्याख्याता हिन्दी भारतीय राजदूतावास विद्यालय मास्को रूस ने हिंदी की हद ;सरोकार विस्तार रोजगारद्ध विषय पर वक्तव्य दिया। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अभिनेष सुराना ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हिंदी भाषा रोजगार के लिए साधक होती है बस विद्यार्थियों को भाषा पर अपनी पकड़ बनाकर लगातार प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है । काउंसलर अजय साहू ने विद्यार्थियों से अपने जीवन का अनुभव साझा किया। उन्होंने शिव मंगल सिंह सुमन की पंक्ति हम पंछी उन्मुक्त गगन के उदाहरण देते हुए हिंदी की हद खूले आकाश में व्यापक फलक की भांति बताया ।आप भाषा को किस हद तक स्वीकार कर अपना कैरियर बनाते हैं। सिविल सेवा की परीक्षा में हिन्दी विषय अच्छा स्कोरिंग सब्जेक्ट होता है। हिंदी से रोजगार की अपार संभावनाएं और विविध क्षेत्र हैं। भाषा का मुख्य रूप मौखिक होती है पर सांकेतिक और आंगिक भाषा भी संप्रेषण में महत्वपूर्ण होती है ।
आयोजन में हिन्दी विभाग की अतिथि प्राध्यापक डॉण्ओमकुमारी देवांगन ए डॉण् लता गोस्वामी ए डॉ रमणी चन्द्राकर ए प्रोण् जैनेंद्र दीवान डॉ लाली शर्मा सहित शोधार्थी संग्राम सिंह ए बेलमती ए निर्मला पटेल ए लक्ष्मिन चौहान ए रसना मुखर्जी ए टिकेन्द्र ए नीरज ए आशारानी एवं स्नातकोत्तर के छात्र.छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉण्रजनीश उमरे ने तथा आभार ज्ञापन डॉण् शारदा सिंह ने किया ।