शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में अर्थषास्त्र विभाग में व्याख्यान का आयोजन

 
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में अर्थषास्त्र विभाग में व्याख्यान का आयोजन

अर्थषास्त्र विभाग मेें व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विष्वविद्यालय अमरकंटक से डाॅ. रक्षा सिंह विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक अर्थषास्त्र विभाग में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने की, प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की उपयोगिता व छात्रों की सक्रिय भागीदारिता की अपेक्षा की। 
विभागाध्यक्ष डाॅ. के. पद्मावती ने अपने स्वागत भाषण में डाॅ. रक्षा सिंह का परिचय दिया कार्यक्रम की अगली कड़ी में डाॅ. अंषुमाला चंदनगर के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। 
डाॅ. रक्षा सिंह ने ई-काॅमर्स त्वरित वाणिज्य के विषय में विस्तार से चर्चा की बिलकिंट को कम समय में मार्केट (आॅन लाइन सर्विस) में जगह बनाने में मिली सफलता पर चर्चा की। 
सेवा कम्पनियों की आर्थिक रणनीति पर चर्चा करते हुए रेडबस जेप्टो आदि के उदा. द्वारा जिससे विषय बेहद रोचक एवं व्यवहारिक हो गया। वर्तमान समय में सेवा कम्पनियां समय की बचत, कम लागत व दूरी आदि के साथ व्यापार की मात्रा को बढ़ाने में प्रयासरत है। 
कार्यक्रम में डाॅ. जिज्ञासा पांडे, तरूण कुमार साहू , मनीषा भीमते, चांदनी मंडले एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. नीता मिश्रा एवं आभार प्रदर्षन अर्थषास्त्र परिषद के अध्यक्ष एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र श्री हर्ष कुमार नायर ने किया।