शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के द्वारा ज्ञान चेतना व्याख्यान माला 2025 का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अलावा विषय के व्यावहारिक पहलुओं से परिचित करवाना है । ज्ञान चेतना व्याख्यान माला के प्रथम दिवस पर बी आई टी दुर्ग के प्रबंध विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अभिषेक चक्रवर्ती मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे । जिन्होंने सकारात्मक मानसिकता और व्यक्तिगत विकास विषय पर अपने विचार साझा किए। डॉण् चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में कहा कि सफलता और सकारात्मक सोच का आपस में गहरा संबंध है। उन्होंने बताया कि सकारात्मक मानसिकता केवल अच्छी सोच तक सीमित नहीं हैए बल्कि यह कार्यों में दृढ़ताए संघर्षए और लगातार आत्मविश्वास बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।उन्होंने कहाए ष्सकारात्मकता केवल सोचने का तरीका नहीं हैए यह आपकी दिनचर्याए कार्यों और शब्दों में भी नजर आती है। हर व्यक्ति को अपने दृष्टिकोण को बदलकर अपने जीवन में बदलाव लाना चाहिए। अगर आप मानते हैं कि आप कुछ कर सकते हैंए तो आप कर सकते हैं।ष्डॉण् चक्रवर्ती ने यह भी उल्लेख किया कि मानसिक मजबूती और शारीरिक फिटनेस भी जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने उदाहरण के तौर पर मार्टिन लूथर किंग और अल्फ्रेड नोबेल की जीवनी का उल्लेख कियाए जो अपने संघर्ष और दृढ़ नायकत्व के कारण इतिहास में अमर हो गए। उन्होंने कहाए ष्आपका व्यक्तित्व ही आपके जीवन का मार्गदर्शन करता है और वही आपकी सफलता का कारण बनता है।ष्कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने डॉण् चक्रवर्ती के विचारों का स्वागत किया और सकारात्मक मानसिकता और आत्मविश्वास के महत्व को समझा। उन्होंने अपने जीवन में इसे अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ एस एन झा ए वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एच पी सलूजाए डॉ प्रदीप जांगड़े ए डॉ लाली शर्माए डॉ गोविंद प्रसाद गुप्ता ए डॉ कुंदन जांगड़े एसोमनाथ डनसेनाए प्रिया अग्रवालए नूतन देशमुख ए रानु देशलहरे उपस्थित रहे ।