अर्थषास्त्र विभाग द्वारा विस्तार व्याख्यान का आयोजन
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के अर्थषास्त्र विभाग द्वारा विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. ए.के. सिंह के मार्गदर्षन में आयोजित इस आमंत्रित व्याख्यान के मुख्य वक्ता श्री अविचल शर्मा, सहायक प्राध्यापक, डेटा साइंस विभाग, क्राइस्ट युनिवर्सिटी लवासा, पुणे महाराष्ट्र रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन से किया गया। स्वागत भाषण अर्थषास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. के. पद्मावती ने दिया। तत्पष्चात् श्री अविचल शर्मा ने ष्हर अर्थव्यवस्था का ईंधन: मैक्रोइकाॅनाॅमिक्स और इसका विकासष् विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने प्रो. एडम स्मिथ , प्रो. कीस, प्रो. कार्ल माक्र्स, फिजिक्स वक्र से होते हुए वर्तमान अर्थव्यवस्था पर इन सिध्दांतों का प्रयोग बताया। किस तरह उस दौर का ष्ईंधन युगष् वर्तमान में ष्डेटा युगष् में बदल गया है। वर्तमान संदर्भ में अर्थषास्त्र के सिध्दांतों की उपयोगिता को बड़े ही व्यवहारिक व रोचक ढंग से प्रस्तुत दिया।
अर्थषास्त्र विभाग की अतिथि प्राध्यापक डाॅ. जिज्ञासा पाण्डेय व छात्राओं ने कु. मनीषा बघेल व षिल्पी दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में इतिहास विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. ज्योति धारकर, अर्थषास्त्र विभाग के अतिथि प्राध्यापक डाॅ. जिज्ञासा पाण्डेय, डाॅ. नीता मिश्रा, वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. एच.पी. सिंह सलूजा, डाॅ. प्रदीप जांगड़े, डाॅ. लाली शर्मा, अतिथि प्राध्यापक डाॅ. सोमनाथ ड़डसेना, कु. नूतन देषलहरा, कु. प्रिया अग्रवाल, डाॅ. कुंदन जांगड़े, भोपालपट्टनम की अर्थषास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती सुषीला गावड़े एवं विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन हर्ष नायर अध्यक्ष, अर्थषास्त्र परिषद एम.ए. तृतीय सेमेस्टर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कु. षिल्पी दुबे एम.ए. तृतीय सेमेस्टर ने किया।