साइंस कालेज दुर्ग में भूगोल विभाग में रिमोट सेसिंग के अनुप्रयोग पर आमंत्रित व्याख्यान रिमोट सेसिंग में रोजगार की अपार संभावनाएं जाहिद अली

 
"
रिमोट सेसिंग में रोजगार की अपार संभावनाएं है। भूगोल एवं भूविज्ञान जैसे फील्ड अध्ययन पर आधारित विषयों के लिए रिमोट सेसिंग अत्यंत महत्वपूर्ण तकनीक है। ये उद्गार श्री जाहिद अली, संयुक्त संचालक, नगर एवं निवेश प्रभाग, इंद्रावती भवन, नया रायपुर ने आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के स्वामी विवेकानंद आॅडियो विजुअल हाॅल में व्यक्त किये। श्री अली आज महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा रिमोट सेसिंग एवं जीआईएस - एक परिदृश्य विषय पर आयोजित आमंत्रित व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। श्री अली ने कहा कि वर्तमान में कुल 31 भारतीय सेटेलाइट लगातार कार्यरत है।