पोषक विद्यालय संपर्क अभियान
के तहत शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय जेवरा - सिरसा में एक प्रेरणात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व से अवगत कराना, उन्हें महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित करना और उनके शैक्षिक और कैरियर लक्ष्यों को स्पष्ट करना था। इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सहायक अध्यापक डॉक्टर सीतेश्वरी चंद्राकर ,डॉक्टर कुसुमांजलि देशमुख और डॉक्टर बृजलता शर्मा ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर कुसुमांजलि देशमुख के प्रेरणादायक संबोधन से हुई उन्होंने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से महाविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रम, शोध कार्यों, शैक्षणिक उपलब्धियां और महाविद्यालय में प्रदान किए जाने वाले अन्य शैक्षणिक व व्यक्तिगत विकास के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय में अध्ययन से न केवल छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होता है वरन् यह समाज और देश के विकास में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि कई बार छात्र पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं जिससे उनके जीवन और कैरियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।