साइंस कॉलेज दुर्ग में राष्ट्रीय योजना इकाई द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई एवं योग विभाग के द्वारा नव प्रवेशित स्वयं सेवकों हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. ए. सिद्दिकी उपस्थित थे। डॉ. सिद्दिकी ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास, उद्देश्य एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर अपने वैयक्तिक विकास और सामुदायिक विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया और शपथग्रहण कराया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिनेष सुराना ने अपने उदबोधन के द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की पृष्ठभूमि, नियमित गतिविधियों एवं गतिविधियों के लिए निर्धारित मापदंण्डों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित प्रो. जनेन्द्र कुमार दीवान, कार्यक्रम समन्वयक (रासेयो) हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने नवप्रवेशित स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े पूर्व स्वयंसेवकों का उदाहरण देते हुए संबोधित किया और बताया कि कैसे महाविद्यालय का एक विद्यार्थी इस संगठन के माध्यम से अपने भविष्य को संवारता है और समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त करता है। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को एन.एस.एस के उद्देश्यों को पूरा करने एवं अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। मंच पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जी. एस. ठाकुर, डॉ. सतीश कुमार सेन, डॉ. अंशुमाला चंदनगर, डॉ. श्रीराम कुंजाम, क्रीडा अधिकारी लक्ष्मेंन्द्र कुलदीप, प्रो. मोतीराम साहू, प्रो. प्रशांत दुबे एवं अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम अधिकारी तरूण साहू ने स्वागत भाषण एवं सहा. कार्यक्रम अधिकारी सुदेश साहू ने धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार व्यक्त किया। साथ ही योग विभाग की प्राध्यापक डॉ नीरा सिंह एवं उनके विद्यार्थियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। वरिष्ठ स्वयंसेवक मोरध्वज, ऋतिक, मिनेश, द्रविड़, दीपांकर, मों. आदिल, टुकेश्वर, निमिश आदि स्वयंसेवक सक्रिय रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहें।