साईंस कालेज दुर्ग में हिंदी दिवस मनाया गया

 
साईंस कालेज दुर्ग में हिंदी दिवस मनाया गया

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के हिन्दी विभाग द्वारा 14 सितम्बर हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियांें के लिए निबंध ,काव्य.पाठ, तात्कालिक.भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, किया गया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने  बड़े उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिया। 
इस अवसर पर हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिनेष सुराना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में हिन्दी  केवल हमारे देश में ही सीमित नहीं बल्कि विश्व पटल पर प्रचारित व प्रसारित है। अतः आज हिन्दी केवल अध्ययन- अध्यापन में ही उपयोगी नहीं अपितु रोजगारपरक भी हो गयी है। अर्थशास्त्र  विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शिखा अग्रवाल ने कहा कि हमें समय के साथ अन्य भाषा की जानकारी रखना जरूरी है लेकिन अपनी भाषा को  बचायें रखना भी नैतिक जिम्मेदारी है । निबंध में हुलसी, टेसु साहू, शालू चैहान, राजा पटेल, गौरव,अंजू श्रीरंगे, कीर्तिका, नितेश कुमार सिंहा, सत्यप्रकाश साहू आदि ने भाग लिया। तात्कालिक भाषण में कुमलेश साहू, मिथलेश कौर, शिल्पी गुप्ता, नितेश कुमार, लक्ष्मी प्रधान ने भाग लिया।काव्य पाठ में कुछ विद्यार्थियों ने स्वरचित काव्य का सस्वर   पाठ किया।  संस्कृति मंडावी , माधुरी, रोशनी द्विवेदी, सुमित बंजारे, तेजेश्वरी निषाद,जया तिवारी,डाकेश कुमार  ने काव्यपाठ किया। 
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बलजीत कौर, डॉ ओमकुमारी देवांगन, डॉ शारदा सिंह, डॉ लता गोस्वामी,  डॉ रमणी चन्द्राकर साथ हिन्दी के शोधार्थी  तथा स्नातक-स्नातकोत्तर के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रजनीश उमरे ने किया ।