शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के भौतिक शास्त्र विभाग में इलेक्ट्रानिक सेंसर पर आधारित 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। भौतिक शास्त्र की विभागाध्यक्ष डाॅ. जगजीत कौर सलूजा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रानिक्स विषय से संबंधित विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण एवं हैण्ड आॅन ट्रेनिंग भी प्राप्त की। विद्यार्थियों को कार्यशाला में प्रशिक्षण देने वालों में इंडआईस इन्फोटेक प्रायवेट लिमिटेड प्रशिक्षण प्रमुख अभिज्ञानम, परियोजना प्रमुख नितेश कुमार, प्रशिक्षक, गुलशन कुमार तथा दीपक कुमार शामिल थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.के. राजपूत ने बताया कि कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने सेंसर आधारित आर्डिनो तथा कोडिंग प्रणाली का भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। दरवाजे पर लगने वाले सेंसर, धूम्रपान तथा नशे का पता लगने वाला सेंसर, दर्शकों की गिनती करने वाले सेंसर, एलपीजी गैस के लिकेज का पता लगाने वाले सेंसर तथा वातवरण में उपस्थित नमी के आधार पर वर्षा की भविष्यवाणी आदि से संबंधित विभिन्न इलेक्ट्रानिक संेसर को निर्मित करने संबंधी प्रशिक्षण एवं स्वयं बनाकर विद्यार्थियों ने देखा। विभागाध्यक्ष डाॅ. जगजीत कौर सलूजा ने बताया कि भविष्य में भी इलेक्ट्रानिक्स विषय से संबंधित प्रायोगिक कार्य हेतु कार्यशाला आयोजन का प्रस्ताव है। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.के.राजपूत ने किया। कार्यशाला के दौरान भौतिक शास्त्र विभाग के डाॅ. अनिता शुक्ला एवं डाॅ. अभिषेक मिश्रा तथा इलेक्ट्रानिक्स विभाग के चन्दन ताम्रकार एवं श्रीमती स्वागता बेहरा का उल्लेखनीय योगदान रहा।