हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित साहसिक शिविर हेतु साइंस कॉलेज दुर्ग के स्वयंसेवक मोरध्वज का चयन

 
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित साहसिक शिविर हेतु साइंस कॉलेज दुर्ग के स्वयंसेवक मोरध्वज का चयन

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के छात्र मोरध्वज का चयन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 12 से 21 सितंबर 2024 तक आयोजित होने वाली साहसिक शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में आयोजित की जा रही है, जिसमें हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना के 20 स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एन. झा ने मोरध्वज को चयनित होने पर बधाई दी और साहसिक शिविर में उत्साहपूर्वक शामिल होने हेतु शुभकामनाएं देकर सफल यात्रा की कामना की। साहसिक शिविर (।कअमदजनतम ब्ंउच) में विभिन्न प्रकार की शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कई कौशल और गतिविधियाँ सिखाई जाती हैं, जैसे- रॉक-क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, ट्रेकिंग, नक्शा पढ़ने और नेविगेशन, कैम्पिंग, वाटर-स्पोर्ट्स, टीम-बिल्डिंग एक्टिविटीज आदि। इन शिविरों का उद्देश्य प्रतिभागियों की शारीरिक सहनशक्ति, मानसिक दृढ़ता, और आत्मविश्वास को बढ़ाना होता है। इस अवसर पर डॉ. अनुपमा अस्थाना, डॉ अभिनेष सुराना, डॉ एस. पी. सलूजा, डॉ. जी एस ठाकुर , डॉ सतीश कुमार सेन, डॉ. प्रदीप जांगड़े आदि वरिष्ठ प्राध्यापकों ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ जनेंद्र दीवान एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. तरुण कुमार साहू भी उपस्थित रहे। एनएसएस के स्वयंसेवक द्रविड़ कुमार, मिनेश कुमार ने भी अपनी सहभागिता दी।