साइंस कॉलेज दुर्ग के एन्टी रैगिंग सेल के द्वारा महाविद्यालय में नवप्रवेषित छात्रों हेतु ओरिएन्टेषन कार्यक्रम का आयोजन

 

शासकीय विष्वनाथ यादवतामस्करस्नातकोत्तरस्वषासीमहाविद्यालय दुर्ग के एन्टीरैगिंगसेल के द्वारामहाविद्यालय मेंनवप्रवेषितछात्रोंहेतुओरिएन्टेषनकार्यक्रम का आयोजनकियागयाजिसकाउद्देष्य उन्हेरैगिंग व उससेसंबंधितकानून व दंड की जानकारीप्रदानकरनाथा।जिससेवेइससेअपनाबचावकरसके। इस संदर्भमंकमेटी की संयोजकडाॅ. रंजनाश्रीवास्तव ने छात्रोंकोरैगिंगक्याहै इस बारेमेंजानकारीदी।रसायन शास्त्र विभाग के प्राध्यापक समिति के सदस्य डाॅ. अजय सिंह के द्वारापावरप्वाइंट के जरिए यू जीसी के द्वारादिए दिषानिर्देष व कानूनों की जानकारीछात्रोंकोप्रदानकिगई।यू जीसी के द्वारामहाविद्यालय मेंरैगिंगमेंरैगिंग मे लिप्तपाए गए छात्रोंहेतुकठोरप्रावधनदिए गए है।जिसकीजनकारीछात्रोंकोदीजानीचाहिए।जिससेवे न रैगिंगकरेऔर न हीमहाविद्यालय परिसरमेंरैगिंगहोनेदे।महाविद्यालय के अर्थषास्त्र विभाग के प्राध्यापक डाॅ. ए. के. खान ने छात्रोंकोविभिन्नउदाहरणों के के द्वारारैगिंग के दुष्परिणामांे की जानकारीछात्रोंकोदी।इसकेसाथहीछात्रों के बीच एक मिनटस्पीचप्रतियोगिता रखीगईजिसमेंविद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वकअपनीभागीदारीदी। कार्यक्रम का संचालनडाॅ. अलकामिश्रासहा. प्राध्यापक (प्राणीषास्त्र विभाग) ने व धन्यवादज्ञापनडाॅ. दिव्या मिंज सहा. प्राध्यापक (प्राणीषास्त्र विभाग) ने दिया।