आज दिनांक 14 3.2024 को महाविद्यालय के गणित विभाग में पाई दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम .ए. सिद्दीकी एवं अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉक्टर पद्मावती ने की। उल्लेखनीय है कि पाई का मान 3.14159 लगभग माना जाता है अतः इसी मान को ध्यान में रखते हुए 14 मार्च को दोपहर 1:59 पर पाई दिवस संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने पाई के विभिन्न उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला। इसके पश्चात कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ.राकेश तिवारी ने पाई से संबंधित रोचक तथ्यों की महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ पद्मावती ने विद्यार्थी जीवन में पाई के समान अद्वितीय क्षमता विकसित करने एवं गणित विषय को धारण करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर प्राची सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।इस अवसर पर विभाग के समस्त अतिथि प्राध्यापक निधि शर्मा, डॉ.शोभा रानी ,अंबालिका चौहान ,बिजमा कुमारी एवं शोधार्थी प्रतीक सिंह ठाकुर ,इति साव एवं एम.एससी गणित के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।