साईंस कालेज दुर्ग में एन.एस.एस. के कैम्प में अनेक रचनात्मक गतिविधियां आयोजित

 
"
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के छात्र एवं छात्रा एन.एस.एस. इकाई के लगभग 100 से अधिक स्वयं सेवकों का वार्षिक शिविर समीपस्थ ग्राम समोदा में आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. एम. ए. सिध्द्दीकी एवं एन.एस.एस. अधिकारी डाॅ. ए.के. पाण्डेय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार शिविर के दौरान प्रथम चरण में स्वयं सेवकों हेतु ध्यान केन्द्रित करने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स भूगर्भशास्त्र के प्राध्यापक डाॅ. श्रीनिवास देशमुख एवं भूगर्भशास्त्र के भूतपूर्व छात्र मनदीप सिंह ने दिए। द्वितीय चरण में ग्राम समोदा में भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के परिपालन में एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं ने समूचे समोदा ग्राम में साफ-सफाई अभियान चलाकर ग्रामवासियों को स्वच्छता एवं विभिन्न बिमारियों से बचने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। समोदा के सरपंच श्री संजय देशमुख के सहयोग से पंचायत भवन में आयोजित इस एन.एस.एस शिविर में आयोजित बौध्दिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समोदा ग्राम के निवासियों ने हिस्सा लिया।