साईंस कालेज, दुर्ग के मनोविज्ञान विभाग द्वारा लेक्चर सीरिष का आयोजन
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के मनोविज्ञान विभाग द्वारा लेक्चर सीरिष का आयोजन किया गया, जिसके स्पोन्सर पीएम उषा है। इस सीरिष में आज छात्रों को डाॅ. उषा किरण अग्रवाल, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग, शास.डी.बी. महाविद्यालय, रायपुर का सानिध्य प्राप्त हुआ। अपने सायकोलाॅजी में स्केलिंग टेक्नीक के महत्व पर बहुत ही गहराई एवं सरल शब्दों में प्रकाष डाला। किसी मनुष्य के पर्सनालिटी को चेक करने की या यूं कहें कि हमेषा सकारात्मक चेकिंग किस प्रकार करनी चाहिए इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमारी बहुत आदतों में शामिल एक आदत है, कि हम जल्दी से किसी को भी टेग दे देते है, कि ये बहुत घमणी है, बुरा है, तो आपने बताया कि हमें ऐसे नकारात्मक टेग किसी को भी नहीं देना चाहिए। आपने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने भारत का हैपीनेष इंडेक्स बढ़ाना है, जिसके लिए आज के युवाओं को खुष रहने की बहुत ज्यादा जरूरत है, इसके लिए आपने कहा कि कैसे हमें हमेषा आषावादी रहना है भले ही निराष होने के 1000 कारण मिल जाये लेकिन हमें 1 किरण आषा की जलाकर रखनी है और आषावादी बने रहना है। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. प्रतिभा शर्मा ने किया तथा डाॅ. रचिता श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। अतिथि सहायक प्राध्यापक सुश्री पुष्पलता निर्मलकर भी उपस्थित रही।