साइंस कॉलेज दुर्ग के एनएसएस स्वयं सेवकों ने मनाया बुजुर्गों संग नया वर्ष

 
साइंस कॉलेज दुर्ग के एनएसएस स्वयं सेवकों ने मनाया बुजुर्गों संग नया वर्ष 

साइंस कॉलेज दुर्ग के एनएसएस स्वयं सेवकों ने बुजुर्गों के साथ वृद्धाश्रम में उनके आशीर्वाद लेकर नया साल मनाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .एम ए सिद्दीकी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को  फल बांटकर नया वर्ष मनाया । साइंस कॉलेज दुर्ग के छात्र इकाई के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो जनेंद्र दीवान के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवकों ने नए वर्ष को बुजुर्गों के साथ मनाने का निर्णय लिया । जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने बुजुर्गों के सानिध्य में समय बिताकर बहुत कुछ सीखा और ज्ञान अर्जन किया । उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी उनके साथ उनके अनुभवों को जाना।

प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने बताया कि बहुत से बुजुर्ग बच्चों को अपने बीच पाकर बहुत प्रसन्न हुए। कॉलेज के वरिष्ठ एनएसएस स्वयं सेवक सतेक मिर्चन, लोकदीप मिर्चन, शत्रुहन, संदीप एवं मोहम्मद आदिल ने इस अवसर पर वृद्धाश्रम के प्रबंधक दीपक कुमार जी से मिलकर भी वृद्धों की समस्याओं को जाना तथा समझा।