साइंसकॉलेज,दुर्ग में विश्व एड्सदिवस के अवसर पर रैली का आयोजन

 
साइंसकॉलेज,दुर्ग में  विश्व एड्सदिवस के अवसर पर रैली का आयोजन
साइंसकॉलेजदुर्गमेंविश्व एड्सदिवस के अवसरपर एनएसएस,रेडक्रॉससोसायटीएवंरेडरिबनक्लबतथा एमएसडब्ल्यू के संयुक्ततत्वावधानमें एड्सजागरूकतारैली का आयोजनकियागया।
कार्यक्रममेंमहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम.ए.सिद्दीकी ने विद्यार्थियोंको एड्स के विषय मेंजागरूककरनेतथाजागरूकताफैलाने का आव्हानकिया।उद्बोधनपश्चात् प्राचार्य ने हरीझंडीदिखाकररैलीकोरवानाकिया। यह जागरूकतारैलीमहाविद्यालय से प्रारंभहोकररायपुरनाकाहोतेहुए नारे श्लोगनतथागीतों के माध्यम से मालवीय नगरचैकपहुंची, जहांमानवश्रृंखलाबनाकरलोगोंको एड्स से बचनेहेतुजागरूककियागया।विद्यार्थियों ने रेडरिबन, एड्सका सिंबलबनाकरभीलोगोंको एड्सदिवसपरजागरूकता का संदेशदिया।कार्यक्रममेंआईक्यूएसीप्रभारी डॉ अनुपमाअस्थाना,स्वशासीपरीक्षा विभाग के प्रभारी डॉ जगजीतकौरसलूजा ने भीविद्यार्थियोंकोसंबोधितकिया।
इस कार्यक्रममें एमएसडब्ल्यूविभागके विभागाध्यक्ष डॉ अश्वनीमहाजन, हिन्दीविभागाध्यक्ष डाॅ. अभिनेषसुराना, डाॅ. जी.एस. ठाकुर, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमअधिकारीप्रोजनेंद्रकुमारदीवान,रेडक्रॉसप्रभारी डॉ.मोतीरामसाहू, डॉ सतीशकुमारसेन,डाॅ. श्रीरामकुंजाम, डॉ श्वेतापाण्डेय, प्रोदिलीपकुमारसाहू, क्रीड़ाअधिकारी लक्ष्मेंद्रकुलदीप, डॉ रजनीशउमरेसहितविभिन्नविभागों के प्राध्यापकों ने रैलीमेंसम्मिलितहोकरविद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।
इस कार्यक्रममेंमहाविद्यालय के दोसौ से अधिकविद्यार्थीसम्मिलितहुए।कार्यक्रमकोसफलबनानेमेंराष्ट्रीय सेवा योजना,एमएसडब्ल्यूएवंरेडक्रासव रेडरिबनक्लबके वरिष्ठस्वयंसेवकमोहम्मदअदनान, सतेकमिर्चन,हरप्रीत,शांभवी, पलक, अनामिकाका विशेषसहयोगरहा।